Master irfan khan biography in hindi language

  • Master irfan khan biography in hindi language
  • Master irfan khan biography in hindi language video.

    आज इस आर्टिकल में हम आपको इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi के बारे में बताएगे।

    इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi

    ( English – Irfan Khan) इरफान खान  एक भारतीय अभिनेता है , जोकि बॉलीवुड और हॉलीवुड में बेहतर अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं।

    उन्होंने द वारियर, मकबूल , हासिल , द नेमसेक , रोग जैसे फिल्मों में
    अपने अभिनय का लोहा मनवाया और अपना नाम बालीवुड के मशहूर हस्तियों में शामिल करवाया।

    उन्‍हें तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका हैा

    उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है।

    हासिल फिल्म के लिये उन्हे 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

    वे बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

    संक्षिप्त विवरण

     

    नामइरफान खान, इरफान
    पूरा नामइरफान अली खान
    जन्म7 जनवरी 1967
    जन्म स्थानजयपुर, राजस्थान
    पित